ग्राफिक एरा भीमताल के फार्मेसी कॉलेज में 7 जून को खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया गया। हर साल विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं खाद्य और कृषि संगठन की ओर से 7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य लोगों को स्वस्थ्य खान-पान के बारे में जागरूक करना है। सर्वविदित है कि दूषित भोजन बीमारी का एक बहुत बड़ा कारण है, और अच्छे स्वास्थ्य के लिए भोजन के प्रति जागरूकता अत्यन्त आवश्यक है।
इस उपलक्ष्य में परिसर के निदेशक डॉ० एम०सी० लोहनी ने छात्र-छात्राओं को पौष्टिक खाद्य पदार्थों के विषय में जानकारी दी और मानव शरीर के लिए पोषण से भरपूर भोजन के महत्व को बताया। इसी श्रृंखला में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जिसमें वाद-विवाद और पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता शामिल थी। विजयी प्रतिभागियों को फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० हिमांशु जोशी जी द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इस उपलक्ष्य में परिसर के निदेशक डॉ० एम०सी० लोहनी फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० हिमांशु जोशी, श्री गोविन्द जेठी, डॉ० फरहा खान और फार्मेसी विभाग के समस्त अध्यापाक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें