ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल में “फ्लावर शो 2025” का भव्य आयोजन

ख़बर शेयर करें

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में फ्लावर शो 2025 का शुभारंभ बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. मंजूनाथ टी.सी., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), नैनीताल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। परिसर निदेशक द्वारा उन्हें पौधा भेंट कर स्वागत किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।

मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी का आधिकारिक उद्घाटन किया। उसके बाद एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने निदेशक एवं संकाय सदस्यों के साथ कैंपस का भ्रमण किया। निदेशक ने उन्हें कैंपस नर्सरी एवं ईको गार्डन के बारे में जानकारी दी, जहां 40 से अधिक प्रकार के फूलों को संरक्षित किया जा रहा है। परिसर की स्वच्छता, हरियाली और छात्रों एवं कर्मचारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रयासों की उन्होंने सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस पर भवाली में सामूहिक वंदे मातरम् एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित

पूरा परिसर रंगों और सुगंधों से सजे एक जीवंत उद्यान में परिवर्तित हो गया। कैंपस का एम्फीथिएटर एक आकर्षक फ्लोरल गार्डन की तरह दिखाई दे रहा था, जिसमें फूलों की परतों, सुव्यवस्थित संयोजन और कलात्मक डिज़ाइन ने हर कोना जीवंत बना दिया। छात्रों द्वारा तैयार किया गया विशाल फूलों से सजा हाथी तथा ‘Flower Show 2025’ लिखा हुआ फ्लोरल डिज़ाइन मुख्य आकर्षण रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में मारुति की विक्टोरियस कार लॉन्च

शो में स्थानीय नर्सरीज़ द्वारा प्रदर्शित मौसमी एवं सदाबहार पौधों ने वातावरण को और भी मनोरम बना दिया। सफ़ेद गेंदे, जेरैनियम, बेगोनिया सहित कई प्रजातियों ने पथों, उद्यानों एवं ओपन एयर थिएटर को सजाया। साथ ही, स्थानीय नर्सरीज़ द्वारा लगाए गए स्टॉलों से आगंतुक पौधे खरीदकर अपने घर भी ले जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस पर भवाली में सामूहिक वंदे मातरम् एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, स्थानीय ग्रामीण, छात्र-छात्राएं एवं अन्य आगंतुकों ने विभिन्न फ्लोरल डिस्प्ले और सेल्फी पॉइंट्स पर रुककर रंगों और रचनात्मकता से भरे पलों को कैमरे में कैद किया।

“फ्लावर शो 2025” केवल पुष्प प्रदर्शनी नहीं रही, बल्कि ग्राफिक एरा भीमताल परिवार की एकता, परिश्रम और जीवंत ऊर्जा का प्रतीक बनकर सामने आई, जिसने हर आगंतुक को उतनी ही ताज़गी और उल्लास से भर दिया, जितने जीवंत और रंगीन वे फूल थे जिन्होंने पूरे परिसर को सजाया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page