ग्राम प्रधान के भाई को चरस के साथ पकड़ा

ख़बर शेयर करें

पुलिस कार्यालय में सोमवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बीते रविवार की शाम एसओ गदरपुर जसवीर सिंह चौहान की अगुवाई में टीम झगड़पुरी के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बिना नंबर की स्कूटी में आ रहे युवक को चेकिंग के लिए रोका गया था लेकिन युवक स्कूटी मोड़कर वापस भागने की कोशिश करने लगा। इस पर टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। उसने अपना नाम इकरार निवासी ग्राम धीमरखेड़ा बताया।

तलाशी लेने पर तस्कर से एक किलो 16 ग्राम चरस बरामद हुई।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चरस को लोहाघाट के रहने

वाले नवीन नाम के व्यक्ति से 500 रुपये प्रति तोला खरीदकर लाता

है और 900 रुपये प्रति तोला नशेड़ियों को बेचता है। बताया कि

गिरफ्तार अभियुक्त का भाई ग्राम प्रधान है। अभियुक्त को न्यायालय

में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

एसएसपी ने बताया कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ बड़े पैमाने

पर अभियान चलाया जा रहा है। दो महीने में मादक पदार्थों के साथ

274 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। स्मैक, चरस, गांजा, इंजेक्शन

और हेरोइन के 42 और अवैध शराब के 186 केस दर्ज किए गए

हैं। करीब दो करोड़ 94 लाख रुपये के नशीले पदार्थों की बरामदगी

की जा चुकी है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page