-काम नही रोका तो होगा जन आंदोल
भवाली। तल्ला रामगढ़ रातिघाट मोटर मार्ग में बेमोशम डामरीकरण करने पर ग्राम प्रधान सुरेश मेर ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि लोकनि खण्ड विभाग बेमोशम डामरीकरण कर रहा है। हर दिन ठंड व पाला पड़ने से डामर उखड़ रहा है। ठेकेदार विभाग को ठंडे में डामरीकरण नही करने को कई बार कहा गया, लेकिन विभाग मौसम के अनुकूल होकर काम कर रहा है। जिससे डामर करते ही उखड़ रहा है। उन्होने कहा कि विभाग जनता के टेक्स का पैसा लगा रहा है। सड़क सालो में एक बार ही बनटी है। उस पर भी लीपापोती की जा रही है। कहा कि अगर मोटर मार्ग में डामरीकरण का काम नही रोका गया तो जल्द उग्र जन आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। एई प्रकाश चन्द्र पंत ने बताया कि मार्ग का काम पहले हो चुका था। जहां उखड़ा है उस जगह में डामरीकरण किया जा रहा हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

