कूड़े तथा नालियों की सफाई को ले कर ग्राम प्रधान सख्त, आन्दोलन की दी चेतवानी

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- राष्ट्रीय राजमार्ग के बारगल तथा गरमपानी बाजार में कूड़े के ढेर तथा नालियों की सफाई को ले कर बारगल के ग्राम प्रधान सख्त रुख अपनाया हुवा है जिसमे उन्होंने सीधे विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतवानी दे डाली है,
मामला एन एच विभाग द्वारा बारगल तथा गरमपानी बाजार में लंबे समय से नालियों की सफाई को ले कर की जा रही है , जिसमे कई बार सरकार तथा प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कार्य नही किया जा सका, जिसमें ठेकेदार द्वारा इस कार्य को बीच में अधूरा छोड़कर सारी गंदगी को बाजार की दुकानों तथा घरों के आगे से रख दिया गया है, जिससे गर्मियों के मौसम में कई नई बीमारियां के होने का खतरा बना हुआ है , जिससे बरगाल के ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक द्वारा सख्त रूप अपना कर सीधे आन्दोलन की चेतवानी दे डाली है, उन्होंने द्वारा कहा गया है कि एक तो विभाग द्वारा आपदा के बाद से नालियों को सफाई करने का कार्य किया गया जिसमे ठेकेदार द्वारा इस कार्य को अधूरा छोड़ कर कूड़ा करकट को लोगों के घरो तथा दुकान के सामने रख दिया गया है जिससे गर्मियों के समय कई नई बीमारियां के होने का खतरा बना हुआ है उन्होंने विभाग से मांग की है कि इस कूड़े का निस्तारण कर तथा नाली की सफाई की करवाई जाए जिससे आने वाले बरसात के सीजन में लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े । अगर कार्य मे कोई ढिलाई बरती जाएगी तो सीधा विभाग तथा सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page