ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल में नंदा सुनंदा महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन

ख़बर शेयर करें

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में नंदा सुनंदा महोत्सव 2025 का आयोजन आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक उल्लास के साथ भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ, जो पोर्च क्षेत्र से गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के बाद आरंभ हुई। विश्वविद्यालय के निदेशक ने भी इस यात्रा में सम्मिलित होकर मां नंदा सुनंदा के चरणों में शांति, समृद्धि और सौहार्द की कामना करते हुए अपनी श्रद्धा प्रकट की।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री से 21 अक्टूबर को अवकाश की मांग की

कलश यात्रा ओपन एयर थिएटर तक पहुँची, जहाँ सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मनमोहक गणेश वंदना, पारंपरिक नृत्य, मां नंदा सुनंदा के जीवन-वृत्तांत पर आधारित हृदयस्पर्शी कविता, चिंतन-प्रेरक नाटक तथा अंत में भक्तिभाव से सम्पन्न आरती का आयोजन हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ के गाँवो में इस बार प्रवासियों के आंगन में भी जलेंगे दीप

इस अवसर ने न केवल उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को उजागर किया, बल्कि विश्वविद्यालय परिवार के बीच भक्ति, आस्था और एकता की भावना को भी सुदृढ़ किया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page