उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सड़क हादसे नव दो परिवारों की जिंदगी लील ली। यहां नैनीताल से वापस लौट रहे कार सवारों को कंटेनर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। बताते है कि हादसे के दौरान कार में सवार चार लोग काफी देर तक कार का लाॅक बंद होने के चलते तड़पते रहे। हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई है। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल में भिजवा दिया है।
पुलिस के मुताबिक थाना मूढापांडे क्षेत्र में नैनीताल से भ्रमण कर वापस घर लौट रहे चार कार सवारों की कार को सीमेंट की पाइप लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में सिमरन (18 साल) और शिवानी (25 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि राहुल और संजू गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। भीषण हादसा बीती देर-रात तकरीबन 12 बजे के आसपास दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर हुआ था। जब कार सवार दिल्ली जानें के लिए कार को साइट से घुमा रहे थे तभी अचानक से एक ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।
इस भीषण सड़क हादसे में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि कार चालक गूगल मैप के जरिए दिल्ली जाने का प्रयास में मुरादाबाद बाईपास की तरफ मुड़ते वक्त सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया और जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के दौरान कार में दो युवक और दो युवतियां कार लाॅक होने की वजह से बुरी तरह फंस गए। हादसे दोनों युवतियों की मौत हो गई है जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें