सड़क किनारे पड़े बड़े बोल्डर के चलते हुवा हादसा
गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के गरमपानी के पास देर शाम गरमपानी से नैनीताल जा रही एक बाइक सड़क किनारे पड़े एक बोल्डर के चलते अनियंत्रित हो कर सड़क पर ही गिर गयी, जिसमे सवार गौरव गंगौला उम्र 25 वर्ष निवासी पंगुठ गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद आस पास के लोगो द्वारा घटना की सूचना खैरना चौकी को दी गयी, जिसके बाद लोगो द्वारा घायल को निजी वहानं द्वारा समुदियाक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी पहुँचाया गया। जहाँ डॉ अनिल गंगवार द्वारा बताया गया कि घायल के पैर में चोट लगी हुवी है जिसमे उसका प्रथामिक उपचार कर घायल को छोड़ दिया गया।
बताते चले कि गरमपानी के पास सड़क किनारे पिछले 1 वर्ष से एक विशालकाय बोल्डर पड़ा हुवा है, वही इस बोल्डर के चलते 1वर्ष में 10 से अधिक हादसे हो चुके है लेकिन विभाग द्वारा अभी तक इस बोल्डर को नही हटाया जा सका है। जिससे लगातार हादसे हो रहे है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें