गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर गाँव में दहशत बनाने वाला अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

लम्बे समय से गाँव तथा उसके आसपास दहसत बनाने के लिए कर रहा था प्रयाश

गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट निवासी दीपक जलाल पुत्र पुरन सिंह जलाल उम्र 29 वर्ष को बेतालघाट पुलिस द्वारा बुधवार को बेतालघाट के घिरोली पुल के पास अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसमें बेतालघाट के थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि पिछले 2 दिनों से धनियाकोट तथा उसके आसपास एक व्यक्ति द्वारा खुद को दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बता कर अवैध तमंचे के साथ गाँव के आसपास लड़ाई झगड़ा करने की सूचना मिल रही थी। जिसमे गाँव के लोगो द्वारा डर की वजह से उसकी पुलिस में कोई शिकायत नही की जा पा रही थी। जिसके बाद नैनीताल एस एस पी प्रहलाद मीणा ने उनकी इस सूचना का संज्ञान लिया गया। जिसके बाद बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद के नेतृत्व के एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद सघन चैकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। जिसके बाद धनियाकोट निवासी दीपक जलाल को बुधवार को बेतालघाट के घिरोली पुल के पास 315 बोर अवैध रूप से तमंचे के साथ गिफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद दीपक जलाल से कड़ी पूछताछ के बाद बताया कि वह दिल्ली के एक होटल में काम करता था। जहाँ उसे नशा करने की लत गयी। जिसके चलते उसे नौकरी से भी निकाल दिया गया। वही उसने दिल्ली में ही गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम सुना था इसके बाद वह घर लौटकर गैंगस्टर के नाम से लोगों में दहशत फैलाने और लोगों से वसूली करने तथा छोटी-मोटी चोरियां करने की योजना बनाने लगा। वही इस काम के लिए उसने अपने पास एक अवैध रूप से तमंचा तक रख लिया गया था तथा गाँव तथा उसके आसपास अपने को कुख्यात गैंगस्टर का चेला बताने लगा । वही लोगो के साथ मारपीट , धमकाने, तथा छोटी मोटी चोरियां करने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ में खण्ड विकास अधिकारी का किया स्वागत

इस दौरान टीम में थानाध्यक्ष अनीश अहमद, हरि राम, नवीन पाण्डेय, दीपक सिंह मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page