भवाली में उत्तराखंड युवा एकता मंच और माधवी फाउंडेशन के सहयोग से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

ख़बर शेयर करें

भवाली, उत्तराखंड: समाज सेवा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उत्तराखंड युवा एकता मंच और माधवी फाउंडेशन के सहयोग से रुद्रपुर प्रभु नेत्रालय अस्पताल द्वारा भवाली में दूसरा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में आंखों से जुड़ी सभी समस्याओं का निःशुल्क इलाज किया गया, जिससे सैकड़ों लोगों को लाभ मिला।

यह भी पढ़ें 👉  डिवाइडर से टकराई बाइक, तीन दोस्तों की मौत

शिविर में आए मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श और निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गईं। इसके अलावा, 15 मरीजों को मोतियाबिंद की समस्या के लिए चुना गया, जिनका ऑपरेशन रविवार को रुद्रपुर प्रभु नेत्रालय में निःशुल्क किया जाएगा। इन मरीजों को भवाली से रुद्रपुर तक ले जाने और वापस लाने की पूरी व्यवस्था भी की गई है। ऑपरेशन के बाद मरीजों के रहने और खाने की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  गेठिया में मंडल अध्यक्ष हिमांशु बिष्ट का किया जोरदार स्वागत

इस सफल आयोजन के लिए व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं उत्तराखंड युवा एकता मंच के संरक्षक श्री नरेश पांडे का विशेष आभार व्यक्त किया गया। युवा एकता मंच ने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी इस तरह के समाजसेवी कार्य निरंतर जारी रहेंगे, जिससे जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।
इस दौरान नरेश पांडे, पवन रावत, तरुण कुमार, पीयूष जोशी, कबीर साह, प्रदीप आर्या, संदीप पाण्डे, मनोज बोरा, राहुल रावत ,श्याम, प्रेम आदि मौजूद रहे ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page