धोखाधड़ी:;प्लाट की रजिस्ट्री कराने के नाम पर एसएसबी जवान से 13 लाख हड़पे

ख़बर शेयर करें

जमीनों की खरीद फरोख्त में हर दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ।रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगो पर नजर बनाए हुवे है। यहां प्लाट की रजिस्ट्री कराने के नाम पर एसएसबी के एसआई से धोखाधड़ी कर प्रॉपर्टी डीलर पिता-पुत्र ने 13.90 लाख रुपए हड़प लिया। थाना आईटीआई पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रामपुरम कालोनी निवासी योगेन्द्र कुमार पुत्र रमेश सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। कहा कि वह एसएसबी मुख्यालय आरकेपुरम नई दिल्ली में एसआई के पद पर कार्यरत है। उसने सात वर्ष पूर्व जसपुरखुर्द में एक प्लाट राजकुमार पुत्र मुकन्द राम और नितिन दिवाकर पुत्र राजकुमार निवासी जसपुरखुर्द, नीझड़ा नगर से 13.90 लाख रुपए में खरीदा था। प्रॉपर्टी डीलर पिता-पुत्र उसके रिश्तेदार हैं। और कह रहे थे कि अभी हमें पैसौं की बहुत आवश्यकता है। इसलिए रजिस्ट्री से पहले ही पूरा पैसा पिता-पुत्र प्रॉपर्टी डीलर को दे दिया गया था। इसके बाद उसके बार-बार कहने के बाद भी उन्होंने प्लाट की रजिस्ट्री नहीं करवाई। उसे बार-बार विश्वास दिलाते रहे कि प्लाट की रजिस्ट्री करा देंगे। बताया कि वह अर्द्धसैनिक बल में नौकरी करता है। जिसका फायदा वह झूठा विश्वास दिलाकर उठाते रहे हैं। जब वह छुट्टी आया तो प्लाट पर निर्माण कार्य चल रहा था। जानकारी करने पर पता चला कि यह प्लॉट प्रॉपर्टी लेने किसी और को बेच दिया है। जब उसने पैसे को लेकर बात की।तो वह धमकाने लगे कि तुम फौज में नौकरी करते हो। शिकायत करके तेरी नौकरी छुड़वा देंगे। और जान से मारने की धमकियां देते हैं। आईटीआई थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page