गाजियाबाद से कैंची धाम जा रहे परिवार की कार शुक्रवार सुबह गड़प्पू के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में गाजियाबाद के स्यानी थाना नंदग्राम निवासी 28 वर्षीय प्रदीप यादव और उनके साले 18 वर्षीय राहुल की मौके पर मौत हो गई। जबकि काशीपुर में इलाज के दौरान साढ़े तीन वर्षीय अनन्या उर्फ परी और डेढ़ वर्षीय किट्टू ने दम तोड़ दिया। तीन घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार प्रदीप परिवार के साथ कैंची धाम जा रहे थे। साथ में पत्नी 27 वर्षीय ज्योति, दो बेटियां, साले राहुल और 23 वर्षीय विवेक पुत्र गौरी शंकर यादव और साले का दोस्त दीपांशु पुत्र रामविलास निवासी मैनपुरी सवार थे। बाजपुर में गड़प्पू पुलिस चौकी से दो किमी पहले कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। हादसे में प्रदीप और राहुल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
एसआई जयबीर सिंह ने बताया कि बाकी घायलों को राहगीरों की मदद से बाजपुर सीएचसी भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को काशीपुर के निजी अस्पताल भेजा गया। घायल ज्योति, विवेक और दीपांशु की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना पर गाजियाबाद से परिजन पहुंच गए थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

