पहाड़ी से गाड़ी में गिरा मलवा चार की मौत

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी-गंगोत्री राजमार्ग पर मलबे की चपेट में आने से

वाहन चकनाचूर हो गया। वाहन में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस के अनुसार गंगोत्री राजमार्ग पर भटवाड़ी से आगे गंगनानी में कुछ वाहनों के मलबे की चपेट में आने की सूचना डायल 112 के द्वारा एसडीआरएफ को प्राप्त हुई। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा भीमताल के दो दिवसीय मुनेरा 2025 का सफल समापन

गंगोत्री नेशनल हाईवे में सूनगर के पास यात्रियों से भरे एक टैम्पो ट्रेवल्स और दो छोटे वाहनों पर चट्टानी मलवा गिरने से एक महिला सहित 4 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 6 घायल हुए है। घायलों को उपचार हेतु तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुँचाया गया। इन तीनो वाहनों में 30 लोग सवार थे। सुरक्षित यात्रियों को घटनास्थल के नजदीक होटलों में ठहराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली धमाका मामले में जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता, साजिशकर्ता पकड़ा

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर मलबे में दबे वाहन में से कड़ी मशक्कत करते हुए 03 शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया जबकि चौथे शव को निकाले जाने का कार्य गतिमान है, पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page