-योग कार्यशाला में यूएसए कनाडा से भी पहुँचे लोग
भवाली। कैंची धाम क्षेत्र में चल रहा चार दिवसीय योग कार्यशाला शनिवार को सम्मन हुई। हवार्ड द्वारा मान्यता प्राप्त रैकी हीलर आयुष और योगिनी आरविका गुप्ता ने चार दिन तक योग व सात चक्र, साधना ध्यान टैरो रीडिंग के जरिये लोगो को आध्यात्म से जोड़ा। उन्होंने कहा कि नीब करौरी बाबा की कृपा से कार्यशाला आयोजित की गई थी। कहा ध्यान साधना के माध्यम से लोगो के अंदर नई ऊर्जा का संचार हुआ है। सभी से इन्हें अपने रोजमर्रा के जीवन मे उतारने का आग्रह किया गया है।कहा इस कार्यशाला में यूएसए कनाडा भारत के विभिन्न हिस्सों के अलावा 50 से स्थानीय लोगो ने इसका लाभ लिया है। जिससे इसका वैश्विक महत्व और प्रभाव और बढ़ गया है। उन्होंने कैंची धाम में नीब करौरी बाबा का आशीर्वाद लेकर मन्दिर प्रबंधक प्रदीप साह से चर्चा की। इस दौरान जोसफ, राजेश्वर झाला, रोहित चायवाला, रुद्रा आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें