भवाली। पूर्व पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने बुधवार को कुमाऊँ मण्डल विकास निगम के एमडी विनीत तोमर को ज्ञापन सौप नगर के चौराहे तिराहों के सौंदर्यीकरण की मांग की है।
उन्होंने पत्र में कहा कि भवाली नगर कुमाऊ धार्मिक पर्यटक स्थलों को जोड़ने वाला मुख्य चौराहा है। जिसको लेकर निवर्तमान पालिका बोर्ड ने पूर्व में सर्व सममति से भवाली मुख्य चौराहे का नाम बाबा नीम करौली चौराहा व रामगढ रोड तिराहे का नाम नानतिन बाबा तिराहा व भीमताल घोडाखाल तिराहे का नाम गोलू देवता तिराहा किया गया। जिस पर नगर पालिका के माध्यम से नाम पटिका भी लगायी जा चुकी है।
उन्होंने आगे लिख कहा कि गोलू देवता मन्दिर घोड़ाखाल व बाबा नीब करौरी कैंची धाम व चाय बगान श्यामखेत आदि धार्मिक पर्यटक क्षेत्र मन्दिर माला में शामिल हुए है। उक्त चौराहे का अपने विभाग के माध्यम से सौन्दर्याकरण के साथ प्रचार-प्रसार हेतु इसका सौन्दर्याकरण करने की कृपा करे। कहा पूर्व में पालिका अध्यक्ष रहते हुए मैंने सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे को भी मांग पत्र सौपा था। जिस पर उनके द्वारा पूर्व एमडी कुमाऊँ मण्डल को निर्देशिर्त किया गया था। कहा कि जनहित में सौंदर्यीकरण कार्य को करवाने की कृपा करें, जिसके लिए क्षेत्र की जनता आपकी आजीवन आभारी रहेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें