भवाली। गर्मी शुरू होते ही वन विभाग को जंगलों में आग लगने का डर सताने लगा है। वन विभाग जंगलों को आग से बचाने के लिए पूरी तैयारी में लगा है। अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में वन कर्मी सड़क किनारे कंट्रोल बर्निंग कर जंगलों को आग से बचाने के लिए जुटे रहे। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि गर्मी शुरू हो गई है। साथ ही पर्यटन सीजन भी शुरू हो रहा है। ऐसे में सड़क किनारे से आग ना लगे। इसके लिए कंट्रोल बर्निंग की जा रही है। कहा कि जंगलों के किनारे सिगरेट ना फेंके, और किसी तरह की आग ना लगाए। जिससे जंगलों में आग का खतरा हो। इस दौरान वन दरोगा सूरज सिंह बिष्ट, वन रक्षक शांति जोशी, भुवन चन्द्र, सुंदर, गोपाल, प्रकाश, अमित आदि टीम में रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

