हल्द्वानी से पहाड़ के लिए इस मार्ग में बन्द रहेगा यातायात, देखकर निकले

ख़बर शेयर करें

गौला नदी से कटाव के कारण पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन के टावर संख्या 17 के निकट अत्यधिक भूस्खलन होने के कारण टावर संख्या 17 व 16 को दूसरे स्थान पर स्थापित करने का कार्य किया जाना है । इस दौरान पुराने टावरों से कन्डक्टर को निकालने तथा नये टावरों के बीच कन्डक्टर को खींचने का कार्य किया जाना है । जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्व्याल ने आदेश दिये हैं कि उक्त कार्य के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से नैनीताल – हल्द्वानी मोटर मार्ग निकट ( वन विभाग चौकी रानीबाग ) तथा हल्द्वानी -भीमताल मोटर मार्ग निकट ( रानीबाग पुल ) को 25 सितम्बर से 29 सितम्बर 2022 को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक तथा अपराह्न 3 बजे से 4 बजे के मध्य पूर्ण रूप से यातायात प्रतिबन्धित रहेगा ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page