विकास कार्यो की गुणवत्ता पर ध्यान देना जरूरी, ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट

ख़बर शेयर करें

भीमताल । भीमताल विकास खंड के ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा

है कि अफसरों को विकास योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए योजनाएं तैयार करनी चाहिए। साथ ही विकास कार्यो की गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जाना जरूरी है। हर बुधवार को आयोजित जनसंवाद दिवस में आज प्रमुख रूप से जल जीवन मिशन, जल निगम, जल संस्थान, उद्यान, खाद्य सुरक्षा विभाग पशुपालन विभागों से संबंधित समस्याएं छाई रही। ब्लाक प्रमुख डॉ बिष्ट विभिन्न विभागों में लक्ष्यों कार्य योजनाओं नवीनतम योजनाओं का सफल संचालन को लेकर गहन मंथन किया। सतत विकास के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए योजनाओं से वास्तविक रूप से निचले स्तर पर रहने वाले लोगों मैं जरूरतों और इच्छाओं को ध्यान में रखना चाहिए | उन्होंने सख्त लहजे में कहां की एक पारदर्शी प्रभावी और जवाब देंह तरीके से करना चाहिए। ताकि विकास की किरण गांव के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक पहुंचे |

यह भी पढ़ें 👉  दूल्हे के घर बारात लेकर पहुँची दुल्हन

ब्लाक प्रमुख ने कहा कान्ती बल्लभ पलड़िया जो विगत दिवस गुलदार के हमले से घायल हो गए थे उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोग सतर्क रहें ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके जनसंवाद दिवस में प्रमुख रूप से जल जीवन मिशन का मुद्दा छाया रहा | इस दौरान खंड विकास अधिकारी खीमानन्द शर्मा, आनंद बिष्ट (उद्यान), रवीन्द्र पाठक, हर्षित, लता पलाडिया, ममता आर्य राधा कुल्याल, जया बोहरा, मंजू पलड़िया, दिनेश आर्य लक्ष्मण गंगोला नवीन क्वीरा, प्रेम मेहरा, रामदत्त चनियाल, गणेश आर्य, यशपाल आर्य नवीन पलड़िया, राजेंद्र कोटलिया, दुर्गादत्त पलड़िया इत्यादि उपस्थित उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page