भवाली में कदली वृक्ष के स्वागत में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

ख़बर शेयर करें

-डोब ल्वेशाल सुजान सिंह रजवार के आवास से लाया गया कदली वृक्ष

भवाली। नगर में मां नंदा सुनंदा महोत्सव रविवार से शुरू हो गया है। पौराणिक देवी मंदिर से दोपहर बाद भक्त मां के जयकारों के साथ कदली वृक्ष लेने डोब ल्वेशाल सुजान सिंह रजवार के आवास पर गए। पंडित मोहन चन्द्र कपिल, इंद्र कपिल, पंकज कपिल, दीपेश कपिल ने विधिविधान से कदली वृक्ष की पूजा अर्चना की। डोब ल्वेशाल पहुँचने पर भक्तो ने फूल बरसाकर व जूस पिलाकर स्वागत किया। इसके बाद भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरा क्षेत्र मां नंदा सुनंदा के जयकारों से गूंज उठा। उसके बाद कंधों पर रखकर शाम को कदली वृक्ष देवी मंदिर में रखा गया। देवी मंदिर पुजारी पंकज कपिल ने बताया कि 9 और 10 रात्रि को मां नंदा सुनंदा मूर्ति निर्माण श्रृंगार किया जाएगा। 11को मां नंदा सुनंदा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। हर रोज भोग आरती होगी। 13 को सुबह कन्या पूजन आरती भोग के बाद दोपहर दो बजे डोला नगर भृमण को उठाया जाएगा। देर शाम सात बजे मूर्ति विसर्जन की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  गलत वीडियो बनाकर ज्यादा रुपए लेने की बात कहकर किया जा रहा बदनाम, व्यापारी

ये रहे मौजूद

ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट, शेर सिंह रजवार, सुजान सिंह रजवार, बालम सिंह रजवार, जीवन रजवार, कंचन बेलवाल, नरेश पाण्डे, देवेंद्र सिंह चुनोतिया, कंचन सुयाल, रमेश रजवार, भैरव दत्त लोशाली, संजीव भगत, दिनेश जोशी, मनीष साह, प्रशांत जोशी, भानु मेहरा,पुष्पेश पाण्डे, शेर सिंह बिष्ट, खष्टी बिष्ट, संजय जोशी, संजय कुमार, पंकज अद्वेती, पवन भाकुनी, लोकेश जोशी, रोहित जोशी, सुनील कुमार, हरि शंकर कांडपाल, मोहन भट्ट, बालम सिंह मेहरा, भानु मेहरा, जुगल मठपाल, हिमांशु अधिकारी, एल डी पालीवाल, आदि मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page