गरमपानी- उत्तराखंड में आए दिन वहान दुर्घटना हो रही है, जिसमे भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग दुर्घटनाओं का केन्द्र बन गया है, जिसमे सोमवार रात करीब 1 बजे हाईवे के सुयालबाबड़ी के पास हल्द्वानी से बागेश्वर जा रहे हैं एक ट्रक अचानक चलते हुवे पलट गया। जानकारी के अनुसार रात को 1 बजे हलद्वानी से बागेश्वर निर्माण सामग्री ले जा रहा है वही सुयालबाड़ी पहुँचते ही वाहन अचानक सड़क के बीचों बीच असुंतलित हो कर गिर गया,
वहान गिरने के कारण चालक वहान के निचे ही फस गया, जिसको रामलीला देखने आ रहे कुछ युवकों द्वारा देखा गया तो तुरंत रेस्क्यू कर वहान के निचे से चालक को निकाला गया, तथा समुदियाक स्वास्थ्य केन्द्र सुयालबाड़ी पहुँचाया गया, जहाँ चोट गंभीर जानकारी घायल चालक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

