रामनगर के पाँच लोगो की बरेली में मौत, कार के उड़े परखच्चे,

ख़बर शेयर करें

बड़ी सड़के ज्यादा गाड़िया होना भी मानव के खतरे का सबब बना हुआ है। ऐसे में क्या सही है या क्या गलत कुछ भी कह पाना सम्भव नही है। यहां रामनगर से हरदोई जा रही एक कार मंगलवार तड़के 3 बजे बरेली में बड़ा बाईपास हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर उलटी दिशा में आ रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

सोमवार रात रामनगर से दो कारों में दस लोग हरदोई, यूपी के लिए निकले थे। वह हरदोई जिले में बिलग्राम शरीफ दरगाह जा रहे थे। खताड़ी निवासी मोहम्मद सागीर स्विफ्ट कार में चार अन्य लोगों के साथ सवार थे। मंगलवार तड़के बरेली में लालपुर चौराहे पर उन्होंने कार को लखनऊ की ओर मोड़ा। इसी दौरान हादसा हुआ और उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गये। हादसे की सूचना पर बरेली के इज्जतनगर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

हादसे में रामनगर निवासी पांच कार सवार मोहम्मद सागीर (35), मुजम्मिल (36), मोहम्मद ताहिर (40), इमरान खान (38) और मोहम्मद फरीद (35) की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को एंबुलेंस के जरिए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मरने वाले पांचों लोग शादीशुदा थे। ये सभी रामनगर में व्यापार करते थे। एसएसपी बरेली, रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि कार ड्राइवर को अचानक झपकी आ जाने की वजह से हादसा हुआ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page