भाजपा नेत्री के बेटे पर पाँच लोगो ने किया हमला

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर की पॉश कॉलोनी मेट्रोपोलिस में रविवार रात भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मधु राय के बेटे पर घर के बाहर कार से आए पांच नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला बोल दिया। इस दौरान उस पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व भाजपा नेत्री के बेटे ने मेट्रोपोलिस सोसाइटी में लगातार लाइट जाने का विरोध किया था। आरोप है कि इसके चलते मेट्रोपोलिस रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (एमआरडब्लूए) के उपाध्यक्ष ने उन पर रंजिशन हमला कराया है। तहरीर पर पुलिस ने उपाध्यक्ष समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मेट्रोपोलिस कॉलोनी निवासी भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मधु राय के पति मनमोहन राय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते रविवार को उनका बेटा अपनी पत्नी और बच्चे के साथ नैनीताल में था। आरोप है कि इस दौरान कॉलोनी के मैनेजर विकास गुप्ता ने उनके बेटे को कॉल कर उसकी लोकेशन पूछी। जबकि पूर्व में कभी भी मैनेजर ने बेटे को कॉल नहीं किया था। रविवार रात करीब साढ़े दस बजे उनका बेटा वापस अपने घर मेट्रोपोलिस पहुंचा। इस दौरान उनके घर के सामने पांच लोग लाठी-डंडों और धारदार हथियार के साथ घात लगाकर एक कार में बैठे थे। आरोप है कि उनके बेटे के आने पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उस पर हमला कर दिया। इससे उनका बेटा लहूलुहान हो गया। उसकी पत्नी नवनीत ने शोर मचाया तो आरोपी उसे धक्का मारकर फरार हो गए।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page