मछली मारने गए बुजुर्ग की कोसी नदी में पांव फिसलने से मौत

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के खैरना रानीखेत पुल कद निचे बहने वाली कोसी नदी में वृहस्पतिवार को मछली मारने गए बुजुर्ग का शव शुक्रवार की सुबह मिलने हड़कंप मच गया। जिसमे पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा दिया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह रानीखेत पुल के पास कोसी नदी में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना एक शिक्षक ने खैरना पुलिस को दी गयी जिसके बाद सूचना मिलते ही खैरना चौकी के इंचार्ज धमेंद्र कुमार द्वारा टीम के साथ नदी किनारे पहुंचकर अचेत अवस्था मे पड़े बुजुर्ग को समुदियाक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी लाया गया जहां डॉ ने बुज़र्ग को मृत घोषित कर दिया गया। जहाँ पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आस के लोगों ने बुजुर्ग की शिनाख्त कर पुलिस को बताया की अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत ब्लॉक के चापड़ गांव निवासी गोधन सिंह पुत्र दीवान सिंह उम्र 68 वर्ष के रुप में होने पर पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को देने पर ग्रामीण खैरना चौकी पहुंचे। परिजनों के अनुसार गोधन सिंह कल रात घर नही पहुंचे थे। मछली मारकर अपना गुजारा करते थे कई बार इस वजह से वह समय पर घर नही पहुंच पाते थे। भवाली कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया घटना स्थल का दौराकर खैरना पहुंचे उन्होंने बताया बुजुर्ग के सिर में लगी चोट को देखते हुए पत्थर से पांव फिसलने से मौत का अंदेशा लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारण का पता चल जाएगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page