पहले सितारगंज खटीमा से मिल सकते हैं रुझान, ईवीएम अटकी तो वीवीपैट से गिनती, पल

ख़बर शेयर करें

आखिरकार आज 4 जून को लोकसभा चुनाव के जनादेश का दिन आ गया। नैनीताल-यूएसनगर संसदीय सीट के 13 लाख से अधिक मतदाताओं के मताधिकार से चुने सांसद के निर्वाचन की मंगलवार को मतगणना पूरी होने के साथ घोषणा होगी।

मतगणना के लिए हल्द्वानी और रुद्रपुर में दोनों जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों ने टीम के साथ सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। रुद्रपुर में मंगलवार को सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट और साढ़े आठ बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी। हल्द्वानी में भी इसी समय से ईवीएम के वोट गिनने शुरू हो जाएंगे। मतगणना कक्ष में मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में होगी तथा वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। रुद्रपुर के मतगणना स्थल बगवाडा मंडी में मतगणना संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी हैं। प्रत्याशियों के तैनात एजेन्ट व मतगणना कार्मिक, सुरक्षा बल ही मतगणना स्थल में प्रवेश करेंगे बाकी सभी मतगणना स्थल के 100 मी. परिधि से बाहर रहेंगे।

पहले सितारगंज, खटीमा से आ सकते हैं रुझान

ऊधमसिंह नगर जिले में सबसे अधिक चक्रों में रुद्रपुर और काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती होगी। यहां दोनों जगहों पर 15 चक्रों में मतगणना होगी। जबकि जसपुर में 11, बाजपुर में 13, गदरपुर में 12, किच्छा में 12 और नानकमत्ता में 11 चक्रों में मतगणना होगी। वहीं सितारगंज और खटीमा में सबसे कम 10-10 चक्रों में मतगणना होगी। ऐसे में सबसे पहले खटीमा और सितारगंज विधानसभा क्षेत्र से मतगणना के रुझान सामने आ सकते हैं।

5280 पोस्टल बैलेट वापस पहुंचे

लोकसभा क्षेत्र में कुल10620 सर्विस वोटरों ने पोस्टल बैलेट डाउनलोड किए थे। इनमें से सोमवार तक 5280 पोस्टल बैलेट वापस आ चुके हैं। रुद्रपुर में मतगणना के दिन मंगलवार सुबह आठ बजे से पहले तक प्राप्त होने वाले पोस्टल बैलेटों को मतगणना में शामिल किया जाएगा। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों के 6200 पोस्टल बैलेट भी मतगणना में शामिल होंगे।

ईवीएम अटकी तो वीवीपैट से गिनती

यूएसनगर के उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि मतगणना के दौरान ईवीएम में वोटों की गिनती से पहले इसकी जांच होगी। अगर ईवीएम में कोई खराबी हुई तो बाहर की बैटरी बदलकर देखी जाएगी। फिर भी ईवीएम काम नहीं करती तो वीवीपैट से मतों की गिनती होगी लेकिन यह सभी राउंड पूरे होने के बाद आखिर में होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page