गरमपानी- गरमपानी खैरना बाजार तथा आस पास के क्षेत्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी मिली है जिसमे अब अशोका लेलैंड कंपनी के सभी वाहन स्वामियों को सर्विस के लिए दूर हल्द्वानी ना जाकर बल्कि गरमपानी बाजार में है वाहनों की सर्विस का लाभ मिल सकेगा।
जिसमे तीपोल निवासी नरेंद्र मेहरा(पप्पू) द्वारा गरमपानी बाजार में लोगो की सुविधा के लिए अशोका लेलैंड कम्पनी के सर्विस सेंटर का शुभारंभ किया गया है जिसमें हल्द्वानी से आए सौरभ अग्रवाल द्वारा इस नए ऑथराइज सर्विस सेंटर का रेबन काट कर शुभारंभ किया गया।
बताते चले कि पूरे बेतालघाट ब्लॉक में 200 से अधिक अशोका लेलैंड के वहान है जिसकी सर्विस के लिए लोगो को बेतालघाट तथा गरमपानी से 90 किलोमीटर दूर हलद्वानी जाना पड़ता था लेकिन अब गरमपानी बाजार में सर्विस सेंटर खुलने से लोगो को दूर दराज जाना नही पड़ेगा,
वही आज गरमपानी में अशोका लेलैंड संस्थान के शुभारंभ के दौरान हल्द्वानी से सौरव अग्रवाल, हरीश मेहरा, चंदन मेहरा नरेंद्र मेहरा, अंकित साह, गोस्वामी, हितेश शाह, पूरन सिंह रावत, अतुल भंडारी, प्रदीप मेहरा, रविंद्र मेहरा, इत्यादि लोग मौजूद रहे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

