पहले आओ-पहले पाओ एप्पल योजना, कृषकों को सेब बागानों में 80 प्रतिशत राजसहायता दी जायेगी, मुख्य विकास अधिकारी डडॉ संदीप तिवारी

ख़बर शेयर करें
मिशन एप्पल योजना का जल्द ही जनपद में होगा क्रियान्वयन

सीडीओ डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा संचालित मिशन एप्पल योजना सेब बगानों की स्थापना हेतु संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा योजना के अन्तर्गत काश्तकारों को सेब बागानों की स्थापना हेतु सरकार द्वारा किसानों को 12 लाख की धनराशि सेब बागानों हेतु दी जायेगी। जिसमें से 80 प्रतिशत धनराशि पर सरकार द्वारा अनुदान दिया जायेगा केवल 20 प्रतिशत धनराशि कृषकों द्वारा दी जायेगी।

           मुख्य विकास अधिकारी डा0 तिवारी ने बताया कि एप्पल योजना चयनित काश्तकारो को पहले आओ-पहले पाओ के तर्ज पर दी जायेगा। उन्होने जनपद के काश्तकारों से कहा है कि जो कृषक एप्पल योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें प्रस्तावित भूमि का क्षेत्रफल,बगीचे की स्थापना हेतु प्रस्तावित भूमि का पूर्ण पता, प्रस्तावित भूमि की समुद्र सतह से ऊंचाई मीटम में,प्रस्तावित भूमि की ढाल, मृदा परिक्षण, भूमि का प्रकार एवं सिचाई सुविधा के साथ ही प्रस्तावित भूमि की सर्वे रिपोर्ट प्रभारी उद्यान दल के द्वारा तैयार की जायेगी जिसमें सेब बागान की स्थापना हेतु भूमि उचित होने का विवरण अंकित होना आवश्यक है।
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page