बनासकांठा जिले में डीसा-ढुआ रोड स्थित दीपक ट्रेडर्स नामक पटाखा फैक्ट्री में सोमवार को एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें 17 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य मजदूर घायल हो गए। घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट इतना तेज था कि सटे हुए गोदाम की छत गिर गई और मलबा 200 मीटर दूर तक फैल गया। हादसे में मृत मजदूरों के शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें