त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम आरक्षण जारी

ख़बर शेयर करें

अनुसूचित जाति महिला : गुलजारपुर बंकी, गहना, सरना, मालधनचौड़ (चंद्रनगर)

● अनुसूचित जाति : सावल्दे पश्चिम, भवालीगांव, मेहरागांव

● पिछड़ी जाति महिला : चिल्किया

● पिछड़ी जाति : गैबुआ (पत्तापानी)

● अन्य महिला : जग्गीबंगर,चोरगलिया आमखेड़ा,देवलचौड़ बंदोबस्ती (हल्द्वानी तल्ली), रामड़ीआन सिंह (पनियाली), बडौन, अमृतपुर, सूपी, दाड़िमा, ज्योलीकोट

● अनारक्षित : जंगलियागांव,तलिया,ककोड़, चापड़,चौखुटा, ढोलीगांव, ओखलकांडा मल्ला, सिमलखा, दीनीतल्ली

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम आरक्षण जारी हो गया है। बीते शनिवार को जारी अनंतिम आरक्षण सूची को ही यथावत रखा गया है। अंतिम आरक्षण के अनुसार जिले के आठ ब्लॉकों की ब्लॉक प्रमुख की चार सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। जिला पंचायत सदस्यों की 27 में से 14 सीटें और ग्राम प्रधानों की 475 में से 240 सीटें अनुसूचित जनजाति महिला, अनुसूचित जाति महिला, पिछड़ी जाति महिला और अन्य महिला के लिए आरक्षित की गई हैं। आज आरक्षण का यह प्रस्ताव पंचायती राज निदेशालय देहरादून भेजा जाएगा।

डीएम वंदना ने बताया कि 14 और 15 जून को प्रस्तावों पर आपत्तियां मांगी गईं थी। 16 और 17 जून को आपत्तियों का निस्तारण किया गया। सभी सीटों पर कुल 430 आपत्तियां प्राप्त हुईं थी। इनमें से 242 आपत्तियां ग्राम प्रधान की सीटों के आरक्षण को लेकर थी। इसी तरह जिला पंचायत सदस्य के लिए 33, क्षेत्र पंचायत को 136 आपत्तियां मिलीं थी।

क्षेत्र पंचायत सदस्य

ब्लॉक एससी महिला एससी ओबीसी महिला ओबीसी अन्य महिला अनारक्षित एसटी महिला एसटी

बेतालघाट 05 05 01 00 10 11 00 00

भीमताल 05 05 01 00 13 14 00 00

धारी 06 05 00 00 08 08 00 00

हल्द्वानी 03 03 01 00 16 16 00 00

कोटाबाग 04 03 02 01 09 10 00 00

रामगढ़ 05 05 00 00 11 10 00 00

ओखलकांडा 04 03 01 00 13 15 00 00

रामनगर 05 04 02 02 08 08 01 01

ग्राम प्रधान

बेतालघाट 10 09 02 01 26 27 00 00

भीमताल 07 06 01 00 22 24 00 00

धारी 07 07 00 00 14 13 00 00

हल्द्वानी 04 04 01 01 25 25 00 00

कोटाबाग 05 05 03 02 20 20 00 00

रामगढ़ 08 08 00 00 22 21 00 00

ओखलकांडा 07 06 01 01 30 30 00 00

रामनगर 06 06 04 03 12 13 03 03

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page