गरमपानी- ताड़ीखेत ब्लॉक के ग्राम कोटखुशाल में सुबह जंगल मे घास ला रही महिला के सर पर ऊपर पहाड़ी में बकरी के चलने से अचानक एक भारी भरकम पत्थर आ गिरा, जिसमे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी, जिसे ही इसकी सूचना ग्राम सभा के लोगो को लगी तो ग्राम सभा के लोगों द्वारा महिला को जंगल से ला कर समुदियाक स्वास्थ केन्द्र खैरना लाया गया, जहाँ डॉ द्वारा महिला का प्रथमिक उपचार किया गया, वही चोट गंभीर जान महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया,
वही बताते चले इस भारी गर्मियों में जंगलो की आग तथा बारिश के चलते पहाड़िया काफी कमजोर हो चुकी है जिसमे रोजना पहाड़ियों से पत्थर गिरते ही रह रहे है, जिसमे आज कोटखुशाल निवासी 42 वार्षिय महिला लीला देवी सुबह अपने पालतू जानवरों के लिए घास लेने जंगल जा रही थी जिसमे वह जैसे ही जंगल के समीप पहुँची तो ऊपर एक बड़ी पहाड़ी में बकरियों का झुंड चल रहा था जिसमे उनके चलने से पहाड़ियों की ऊंची चोटियों से कुछ पत्थर नीचे जंगल की तरफ गिरे, जिससे एक पत्थर पहाड़ी के नीचे खड़ी महिला के सर पर जा गिरा जिससे जिससे वह महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे आनन-फानन में ग्राम सभा के लोग निजी वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर अनुसार प्राथमिक उपचार कर चोट गंभीर देखते हुए 108 के माध्यम से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें