हर दिन नदी तालाबो में डूबने से मौत के मामले बढ़ने लगे हैं। सरकार की लाख व्यवस्थाओं के बाद भी लोग नदी तालाबो में डुबकी लगा रहे हैं। रुड़की गंगनहर की तेज धारा में पांच दोस्त बह गए। हल्ला होने पर राहगीर मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर जल पुलिस ने गंगनहर में बचाव अभियान शुरू कर दिया । जल पुलिस ने तीन युवकों को सुरक्षित गंगनहर से बाहर निकाल लिया । जबकि हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। युवकों के परिवारों में मौत की खबर से कोहराम मचा हुआ है।सोलानी पार्क के पास दोपहर के समय गर्मी से निजात पाने के लिए पांच दोस्त गंगनहर किनारे गए। उन्होंने नहाने की तैयारी शुरू कर दी और पांचों गंगनहर में उतर कर नहाने लगे । इस बीच गंगनहर के तेज बहाव में पांचों बहने लगे। राहगीरों के शोर मचाने पर जल पुलिस मौके पर पहुंची। जल पुलिस ने गंगनहर में छलांग लगाकर बचाव अभियान शुरू कर दिया। जल पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर अजय निवासी चौली सहाबुद्दीन भगवानपुर , राहुल और बादल निवासी खुब्बनपुर थाना भगवानपुर को बचा लिया । जबकि रूपेश निवासी शाहपुर भगवानपुर और सागर निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर की गंगनहर में डूबकर मौत हो गई । दोनों के शवों को जल पुलिस ने गंगनहर से बाहर निकाला । सोत बी पुलिस के मुताबिकने बगंगनहर में नहाने के दौरान हादसा हुआ है । पांचों दोस्त भगवानपुर से रुड़की घूमने के लिए आए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें