-भगवान की झाँकियों ने सबका मन मोहा
भवाली। नगर में भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या, विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष पंकज आर्या रहे। विधि विधान से पूजा अर्चना कर डोला भृमण के लिए निकाला गया। विधायक सरिता आर्य ने वाल्मीकि मन्दिर के सौंदर्य करण के लिए ढाई लाख रुपये देने की घोषणा की। सेनिटोरियम से भगवान वाल्मीकि की शोभायात्रा निकाली गई। भारी बारिश के बाद भी आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भगवानों की झाँकियों ने सबका मन मोहा। वही भालू बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। भगवान के जयकारों भजनों से क्षेत्र गुंजयमान रहा। वहीं नैनीताल रोड़ स्थित होटल यथार्थ इन में हितेश साह, अफसर अली ने डोले का स्वागत कर भक्तों के लिए जलपान का आयोजन किया। राष्ट्रीय रानीखेत ऱोड में स्वयंसेवक संघ ने भी भण्डारे के आयोजन में सहयोग किया। वही रामगढ़ रोड़, रानीखेत रोड़, भीमताल ऱोड बाजार क्षेत्र में डोला भृमण के बाद देर शाम रानीखेत रोड वाल्मीकि मन्दिर में समापन किया गया। इस दौरान वाल्मीकि नगर सभा अध्यक्ष राजन लाल, रोहित कुमार, पंकज अद्वेती, धीरेन्द्र कुमार, राजा राम, कार्तिक, गणेश, लाल साह, सुभाष, सतीश चंद्र सरपंच, पारस, कैलाश चन्द्र सुयाल, प्रमोद बिष्ट, नरेश पांडे, प्रकाश आर्या, खजान भट्ट, मनोज तिवारी, बालम मेहरा, लवेन्द्र क्वीरा, आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें