भवाली में पॉलिका कर्मी की मौत पर शोक जताया, कार्यालय किया बन्द

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर के श्यामखेत क्षेत्र में बुधवार को शिविर टैंक की सफाई करते समय गैस लगने से नगर पॉलिका कर्मी विजय कुमार 35 निवासी टमट्यूड़ा की मौत हो गई थी। जबकि दूसरा युवक भी बेहोश हो गया था। जिसका हल्द्वानी के अस्पताल में उपचार चल रहा है। गुरुवार को नगर पॉलिका कर्मियों ने शोक जताकर भगवान से परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने के लिए प्रार्थना की। वही गुरुवार को कार्यालय बन्द किया गया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page