श्रीनगर मेडिकल कालेज के सात छात्रों को रैगिंग के आरोप में हॉस्टल से हमेशा के लिए निष्कासित कर दिया गया है। साथ ही तीन महीने के लिए शैक्षणिक गतिविधियों से भी सभी को निलंबित किया गया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. सीएमएस रावत ने यह आदेश जारी किए हैं।
कालेज प्रशासन के मुताबिक, 11 नवंबर को नए छात्रों की हॉस्टल शिफ्टिंग के दौरान सीनियर छात्रों ने अपने जूनियर छात्रों रैगिंग की। हालांकि कॉलेज प्रशासन का कहना है कि मामला आपसी विवाद से जुड़ा हुआ था। प्रशासन ने एमबीबीएस 2019 बैच के सौरभ कुमार, शादाब अहमद, हर्षित राज, शोबान अहमद, गुल मुहम्मद और 2020 बैच के अक्षित सैनी और नितिन सिंह के खिलाफ कार्रवाई की। प्राचार्य डा. सीएमएस रावत ने बताया कि, आरोपी छात्रों को हॉस्टल से स्थायी तौर पर निष्कासित कर दिया गया है। तीन महीने तक छात्र शैक्षणिक गतिविधियों में भाग नहीं ले सकेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें