अतिक्रमण::वन विभाग ने 25 हेक्टेयर जमीन खाली कराई

ख़बर शेयर करें

तराई पश्चिम वन प्रभाग की रामनगर रेंज के पुछड़ी के बिहारी तप्पड़ में रविवार को भारी विरोध के बीच वन विभाग ने 25 हेक्टेयर जमीन खाली कराई। वन विभाग, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में टीम ट्रचिंग ग्राउंड के आसपास बसे 52 कच्चे-पक्के मकानों पर बुलडोजर चलाया, इनमें करीब 20 पक्के मकान थे। इस दौरान लोगों की पुलिस-प्रशासन से तीखी झड़प हुई।

यह भी पढ़ें 👉  गोवा के एक नाइट क्लब में शनिवार आधी रात को आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं समेत 25 लोग जिंदा जल गए। मरने वालों में पांच पर्यटक और 20 क्लब के कर्मचारी शामिल हैं। इन पर्यटकों में से चार दिल्ली के हैं, जिनमें तीन एक ही परिवार के हैं। इस मामले में क्लब प्रबंधक समेत चार को गिरफ्तार किया गया है।

एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि बिहारी तप्पड़ में नगर पालिका को ट्रचिंग ग्राउंड के लिए भूमि दी गई थी। जिस पर 52 अतिक्रमणकारियों ने कच्चे और पक्के भवन बना लिए थे। एसडीएम ने बताया कि इस बारे में वन विभाग ने एक वर्ष पूर्व नोटिस दिए थे। समय-समय पर मुनादी कराते हुए कब्जे स्वयं हटाने को कहा था। अवैध नहीं हटाने पर वन विभाग ने प्रशासन से सहयोग मांगा था। रविवार को भारी मात्रा में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती के दौरान कार्रवाई की गई। अतिक्रमण वाले क्षेत्र को तीन जोन के तहत 9 सेक्टर में विभाजित कर कार्रवाई कर की गई। इसके अतिरिक्त आउटर जोन भी बनाया गया। अधिकारियों का दावा है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से हुई।

यह भी पढ़ें 👉  सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में दो दिवसीय एनसीईआरटी कार्यशाला संपन्न

पति बीमार हैं, पैसे नहीं हैं : कब्जा टूटने के बाद रोते-बिलखते लोगों ने बताया कि उन्होंने यह जमीन दो से तीन लाख रुपये में खरीदी थी। पीड़ित सीमा ने कहा कि वह अकेली कमाने वाली है और पति बीमार हैं, पैसे नहीं हैं, अब बच्चों को लेकर कहां 

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page