

नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल, के बढ़ौन वन क्षेत्र में पश्चिमी ओखलढूगां बीट कक्ष संख्या 11 में वनाग्नि काल 2025 की रोकथाम हेतु विभागीय कर्मचारियों, फायर वाचर, ग्रामीणों के द्वारा मौक ड्रिल कार्य किया गया। जिसमें ग्रामीणों को आग को बुझााने का अभ्यास एवं वनों को आग से बचाने की अपील की गयी तथा उनसे क्षेत्र में आग लगने पर वन विभाग को सूचित करने हेतु आग्रह किया गया। फायर ड्रिल कार्य में श्री दिनेशनाथ गोस्वामी वन दरोगा ओखलढूंगा अनुभाग, श्री ललित जोशी बीट अधिकारी पश्चिमी ओखलढुंगा, श्री हरिशंकर टम्टा पूर्वी ओखलढुंगा बीट अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहें।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें