नदी में मृत मिले आठ सुवर, अफ्रीकन स्वाइन फीवर से सुवरों की मौत की आशंका

ख़बर शेयर करें

लोहाघाट लोहावती नदी में आठ मृत सुअर और मांस के अवशेष मिले हैं । अफ्रीकन स्वाइन फीवर से सुअरों की मौत होने की आशंका जताते हुए लोग दहशत में आ गए हैं , लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है । सूचना मिलते ही पुलिस , राजस्व , नगर पालिका व पशुपालन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया । नगर पालिका ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ थाने में तहरीर दी है । स्थानीय लोगों ने शनिवार शाम लोहावती नदी के आसपास जंगल में मरे हुए सुअर और मांस फेंका दिखा । इससे सहमे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी । इस आधार पर ईओ मोहम्मद इस्लाम के साथ राजस्व उपनिरीक्षक राकेश पंगरिया , पशु चिकित्साधिकारी डा . डीके चंद आदि की टीम मौके पर पहुंच गई । पशु चिकित्साधिकारी ने मृत सुअरों को गड्ढे में दफना कर रविवार को एक सुअर का पोस्टमार्टम किया । ईओ ने बताया कि मृत सुअर फेंकने के आरोपित व्यक्ति के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है । इस आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page