इमाम के साथ अभद्रता मामले में कोतवाली का घेराव और एनएच जाम करने पर पुलिस ने 800 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस केस में अब तक पांच केस दर्ज हुए हैं।
कोतवाली पुलिस की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि बीती तीन अप्रैल की रात करीब 11 बजे इमाम के साथ हुई अभद्रता के बाद पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उच्चाधिकारियों के साथ वार्ता कर रही थी। इसी बीच करीब 800 लोग कोतवाली का घेराव करने पहुंच गए। आरोप है कि इस दौरान भीड़ ने एनएच भी जाम कर दिया। इससे आवाजाही कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने भीड़ को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ और उग्र हो गई। आरोप है कि इस बीच घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी की गई। कोतवाली में रखे गमले तोड़े गए। सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की गई। प्रभारी कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि मामले को गंभीर मानते हुए 800 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को वीडियो और फोटो से चिह्नित किया जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

