गरमपानी- भारी बारिश के कारण ब्लॉक में कई मार्ग मलबा और बोल्डर आने से टूट चुके है तथा कुछ मार्ग अभी भी पूरी तरह से बन्द पड़े हुवे है। वहीं संबंधित विभाग व पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार जे सी बी की सहायता से मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें से कई बाधित हुए मार्गों को सुचारू कर दिया गया है।
वही प्राप्त जानकारी के अनुसार रातीघाट बेतालघाट मार्ग डोलकोट के समीप पहाड़ी से भारी मलवा आने से सड़क पूरी तरह टूट चुकी है जिसमे सड़क का एक बड़ा हिस्सा नदी में चला गया है। जिनको पहाड़ी काट कर मार्ग बनाने का कार्य किया जा रहा है। साथ बेतालघाट भुजान मार्ग में घंघरेटी से आगे मलवा व पत्थर आने से मार्ग बंद पड़ा हुआ है, वही शहीद बलवंत सिंह मोगर मार्ग भुजान बेतालघाट मार्ग पर काली पहाड़ी के पास भारी मलवा आने के चलते पूर्ण रूप बंद पड़ा हुआ है।
वही भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में जगह जगह मलवे के ढेर पड़े हुवे है, जिसमे कैंची, पाडली, छड़ा, जौरासी, चमड़िया, लोहली, नावली, काकड़ीघाट, सुयालखेत, नैनीपुल इत्यादि है, जिसमे सुबह से ही विभाग द्वारा जे सी बी की मशीनों द्वारा मार्ग को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

