चुनावी रंजिश में एक व्यक्ति को तीन युवकों ने इतना पीटा कि उसके एक कान का पर्दा फट गया। शिकायत लेकर वह थाना-चौकियों के चक्कर काटता रहा, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
खोला बाजार चोरगलिया निवासी रमेश चंद्र जोशी ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को लिखे पत्र में कहा कि 19 सितंबर को रात करीब 12 बजे वह अपने दोस्त के घर से लौट रहा था। आरोप है कि एबीवीपी कार्यालय जगदम्बा नगर के पास उसे सिब्बू पंडित, आदित्य ठाकुर और त्रिलोक नेगी निवासी वैलेजली लॉज भोटिया पड़ाव ने घेर लिया और मारपीट की। तीनों युवकों ने छात्रसंघ चुनाव के बीच उनके प्रत्याशी की रेकी करने के आरोप में रमेश को पीटा। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

