धारी । धारी ब्लॉक के ग्राम सभा अघरिया ग्वाला कोट मे वैसे तो पेयजल समस्या बनी हि रहती है लेकिन चार दिनों से लगो को जिनके कनेक्श कनेक्शन है उन लोगो को पानी नहीं मिल पा रहा है लेकिन इस समस्या को गांव के जनप्रतिनिधि भी हल नहीं कर पाये है अधिकारी लोग फोन से जनप्रतिनिधि से केवल जानकरी लेते है और दूसरे दिन का हवाला देकर टाल देते और हालाकी यह ग्राम सभा आदर्श ग्राम सभा के नाम से जानी जाती है लकिन इस ग्राम सभा सभा मे धरातल पर समस्याए जस् की तस बनी हुई है जल जीवन मिशन का हवाला देकर ग्राम सभा मे जल सस्थान ने कनेक्शन तो कर लिए लेकिन उन पेयजल लाइनों मे पानी नहीं आ पा रहा है । कई बार शिकायत दर्ज होने के बावजूद समस्या हल नहीं हो पाती है जल जीवन मिशन वाली पाईप लाइन मे कई पुराने पाईपो को लगाया गया है जिससे पानी सही तरह से सप्लाई नहीं हो पा रही है ग्राम सभा अघरिया गवाला कोट मे दस दिनों से पानी की सप्लाई बंद हुई है जिस पर जेई हरीश द्विवेदी का कहना है की जल्द हि पंप को ठीक कर पानी सप्लाई की जायेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें