दोषापानी महाविद्यालय में दान उत्सव कार्यक्रम का समापन

ख़बर शेयर करें

भवाली। राजकीय महाविद्यालय दोषापानी में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ व एनएसएस प्रभारी डॉ कविता पंत निर्देशन में चल रहे दो दिवसीय दान उत्सव का समापन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो अजरा परवीन नेमहाविद्यालय में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। महिला सशक्तिकरण एवं साक्षरता विषय पर लघु व्याख्यान कार्यक्रम हुए। विशिष्ट अतिथि डॉ भुवन तिवारी ने महिला सशक्तिकरण एवं साक्षरत विषय पर चर्चा कर कहा कि वर्त्तमान समय में शिक्षा से महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य को प्राप्त किया जा सकता है।मुख्य वक्ता डॉ अनिता नेगी एवं डॉक्टर दिशा पांडे द्वारा वैश्विक स्तर पर महिलाओं की स्तिथि पर विस्तृत चर्चा की गयी। दान उत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गंगुवा चौड़ विद्यालय में जाकर छात्र-छात्राओं को फल, मिष्ठान वितरण किये। साथ ही छोटे बच्चों को विज्ञान, गणित, नैतिक शिक्षा जैसे विषय को रोचकता के साथ पढ़ा कर शैक्षणिक पर चर्चा की।स्वयं सेवियों द्वारा शिशु विद्या मंदिर परिसर में पौंधा रोपण किया गया। कार्यक्रम पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विकास कुमार, रजनी, मेघा, मल्लिका अंजू , पूजा, नेहा, जितेंद्र, सूरज, प्रशांत, शुभम इस अवसर पर डॉ प्रीती त्रिवेदी, डॉ. रेनू जलाल, डॉ, अनिता बिष्ट,श्री मनोज कुमार, हरि प्रसाद पंत, गणेश बिष्ट, बीना त्रिपाठी,मोहन चंद्र सनवाल, चन्दन रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page