गरमपानी- रामगढ़ ब्लाँक ढोकाने वाटर पाल ग्राम पंचायत कमौली के अन्तर्गत वन पंचायत की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर हट निर्माण व कैंटीन बनाकर उसका संचालन किया जा रहा है जिसकी सूचना उपजिलाधिकारी कोश्या कुटौली को एक वर्ष से लगातार अवैध अतिक्रमण के सम्बन्ध में लिखित रूप से दी जा रही है तथा अतिक्रमणकर्ता को वन पंचायत कमोली के सरपंच द्वारा दो माह पूर्व कब्जा हटाये जाने के सम्बन्ध में नोटिस जारी किया गया है, उसके उपरांत भी आज तक कब्जा व अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है, जिससे वन पंचायत व ग्राम पंचायत कमोली द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया। तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि 15 दिनों के भीतर अगर अवैध अतिक्रमण व हट कैन्टीन नहीं हटाई गयी तो स्थानीय ग्रामीण वन पंचायत कमोली व ग्राम पंचायत कमोली द्वारा अपने वन पंचायत क्षेत्र का अतिक्रमण हटाने को खुद ही बाध्य हो जाएंगे। तथा कहा कि इस अवैध अतिक्रमण को हटाने पर किसी प्रकार की विवाद व क्षति होने पर वन पंचायत कमोली स्थानीय जनता जिम्मेदार नहीं रहेगी तथा किसी प्रकार की विवाद की स्तिथि की जिम्मेदारी अतिक्रमणकर्ता व प्रशासन की रहेगी। इस दौरान ग्राम प्रधान तरुण काण्डपाल, तरुण कुमार, नीम काण्डपाल, जगदीश लाल, महेश चंद्र, तारा दत्त, हिमाशु जोशी, भोला दत्त, मनोज जोशी इत्यादि लोग शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

