जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में गुरुवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कांग्रेस समर्थित पांच जिला पंचायत सदस्यों के कथित अपहरण के मामले ने तूल पकड़ा, जिसके बाद उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए मतदान को रद्द कर दिया और दोबारा मतदान (री-पोल) कराने का आदेश जारी किया। यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम वंदना ने हाईकोर्ट को सूचित किया कि री-पोल के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को सिफारिश भेजी जा रही है। कोर्ट ने नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कथित अपहरण के दोषियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करने और गहन जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, कोर्ट ने गायब हुए पांच सदस्यों को जल्द से जल्द खोजकर मतदान प्रक्रिया में शामिल करने का आदेश दिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें