जिला स्तरीय विद्यालय क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का दो दिवसीय कार्यक्रम शनिवार समापन किया गया प्रतियोगिता में आज प्राथमिक वर्ग की खेल प्रतियोगिताएं शामिल थी जिसमें भीमताल के आयुष कुमार ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती साथ ही हल्द्वानी विकासखंड ऑल ओवर चैंपियनशिप में प्रथम भीमताल द्वितीय तथा कोटा बाग तृतीय स्थान पर रहा आज प्रतियोगिता के दौरान बालक और बालिकाओं द्वारा 50 मीटर 100 मी 200 मीटर 400 मीटर लंबी कूद खो खो कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभा किया गया प्रतियोगिता के दौरान जिला खेल समन्वयक पूरन सिंह नयाल ब्लॉक खेल संबंध मीरा सिंह सुरेश चंद्र मीना नयाल महेश कपिल इंदर सिंह नयाल मदन बटवाल मदन सिंह खिमाल आनंदी गुणवंत जय अधिकारी रेखा रौतेला अमित जोशी धर्मेंद्र पाल मोहम्मद आरिफ जीवन बोरा हरीश पाठक विजयगुरुरानी आरिफ इन्दर लाल आर्य धर्मेंदर पाल सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे संचालन प्रताप राम जी के द्वारा किया गया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें