श्री आनन्द आश्रम द्वारा संचालित “बाबा नीब करोरी गुरुकुल” में अध्यक्ष श्रीमती कनक चंद द्वारा, आज निर्धन बच्चों के लिए अपने निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र में
पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जो की नैनीताल रोड वेलेजोली लॉज में सामुदायिक भवन में चलाया जाता है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पीयूष डालाकोटी, और श्रीमती रीमा डालाकोटी जी के द्वारा गुरुकुल के 52 विद्यार्थीयो हेतु कापी,पेन्सिल,कटर , रबर, ड्रॉइंग कॉपी, कलर, ब्रश आदि की व्यवस्था कर , सभी बच्चों को अपने हाथों से वितरित की गयी। सभी बच्चे बहुत खुश हुए। और नन्हे मुंन्हे बच्चों ने उनका धन्यवाद किया।
श्री पीयूष डालाकोटी जी ने कहा कि कनक चंद जी के सामाजिक कार्यो को वह सदैव देखते आये हैं जो बहुत सराहनीय है कनक हर क्षेत्र में नेक काम कर रही इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी के साथ इस नेक कार्य मे सहयोग की पहल की। इसमें उनको दिल से खुशी मिली है।
गुरुकुल संचालिका ने कहा कि वह लोगो से अपील कर रही हैं कि जो प्रशिक्षण में अपना योगदान देना चाहे वे आगे आकर एक उत्तम पहल कर नन्हे मुंन्हे बच्चों की मदद करें और उनको ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करें। डालाकोटी दंपत्ति के सहयोग के लिए उन्होंने धन्यवाद करते हुए प्रसन्नता और आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष/ गुरुकुल संचालिका श्रीमती कनक चंद, अध्यापिका श्रीमती नीना पंत ,श्रीमती मीनाक्षी जोशी, श्रीमती कविता कुमार, श्रीमती सुरभि शर्मा, मृणाल कुमार, श्रीमती शीतल पंत, श्रीमती सीमा खंडूजा और संस्था कार्यालय से भावना बिष्ट, ममता देवाल, श्रीमती पूजा बोहरा, आदित्य चंद, बच्चों के माता पिता आदि उपस्थित थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

