गरमपानी- बेतालघाट ब्लाक के कई ग्राम सभाओं में पेयजल की भारी किल्लत चल रही है जिसमे ग्रामीण सिर पर पानी लाकर अपनी व्यवस्था कर रहे है। जिसमे ब्लाक के सिल्टोना, दणमाड़ी, सीम, ढौन में पाँच दिनों से पानी नही आने से लोग पानी के लिए परेशान हैं। चौपाता गधेरे की पेयजल योजना से जुड़े सात दर्जन से अधिक परिवार पीने के पानी के लिए प्राकृतिक जल स्रोत से पानी ला रहे है। सिल्टोना निवासी हीरा बधानी ने बताया की एक सप्ताह होने को है पानी गए हुए पानी नही आने ग्रामीण पानी के लिए परेशान है।
श्रतिगस्त पेयजल लाइन की मरम्मत करा दी गई है। मंगलवार की सुबह से गांवो में पानी की आपूर्ति चालू करा दी जायेगी।
डी एस बिष्ट
सहायक अभियंता जल संस्थान
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें