खुली बैठक में ग्रामीणों के साथ विकास कार्यो पर चर्चा, अपात्र राशन कार्ड धारक 31 तक करे जमा

ख़बर शेयर करें

बेतालघाट। गुरुवार को ग्राम पंचायत बुढलाकोट की खुली बैठक का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान ललित चंद की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पेंशन लाभार्थियों का चयन किया गया। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पीतांबर आर्य ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकास कार्यों के विषय में ग्रामीणों से चर्चा की। और कार्यों की समीक्षा की। बैठक में राशन कार्ड सत्यापन कार्य किया गया। वीपीडिओ ने बैठक में उपस्थित ग्रामीणों से पात्र व अपात्र कार्ड धारकों की पूरी जानकारी ली। कहा जो भी अपात्र लोगों ने अपने राशन कार्ड बनाए हैं वह 31 मई से पहले सरेंडर कर दें। बैठक में मनरेगा के अंतर्गत गौशाला तालाब पेयजल टैंक कच्चा मार्ग के प्रस्ताव तैयार किए गए। 14 वित्त से टैंक, लाईन, स्ट्रीट लाइट हेतु प्रस्ताव रखे गए। इस दौरान बैठक में पितांबर आर्य, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दिनेश बुधलाकोटी, प्रधान आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आशा कार्यकर्ती बद्रीदत्त देवकिशन, देवकी देवी, जानकी देवी, पुष्पा देवी, पंकज कुमार, आदि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page