दीपांजली गोस्वामी ने साइंस साइड से 482/500 – 96.4% अंक हासिल किए।
राज्य में चौथे स्थान पाने पर उनके पिता देवेंद्र गोस्वामी तथा माता अंजली गोस्वामी तथा दादी माँ बसंती देवी ने बधाई दी गयी। दीपांजली के पिताजी खैरना में जनरल स्टोर की दुकान चलाते है, वही माता जी ग्रहणी है।
दीपांजली की प्रथामिक शिक्षा भुजान के स्कॉलर होम से हुवी है,
परीक्षा को ले कर 12 से 13 घण्टो की पढ़ाई की गई। आगे चल कर सिविल सर्विसेज की तैयारी करने की सोची है।
वही दीपांजली ने कहा कि उन्होंने टॉप 10 में आने आने की सोची थी, टॉप 4 4 आने में आने का यकीन नही हो रहा है।
वही आस पास के लोगो द्वारा दीपांजली को बधाई देने वालो का ताता लगा हुवा है।
वही अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अपने परिवार माता पिता दादी तथा अपने गुरुजनों को दिया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

