भवाली। शनिवार को कैंची धाम करने श्रद्धालु की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। आनन फानन में मंदिर गेट में तैनात पीआरडी कर्मी निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली लाये। जहाँ डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार अजय गर्ग 58 पुत्र ओमप्रकाश गर्ग निवासी 97 आर नयू कॉलोनी गुड़गाँव अपने परिवार के साथ कैंची धाम दर्शनों के लिए आये थे। शनिवार सुबह कैंची धाम दर्शन के बाद मुख्य गेट में हार्ट अटैक आया। जिससे उन्हें आनन फानन में पीआरडी कर्मी सीएचसी लाये। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र आयुष गर्ग, पुत्री तनसी गर्ग ने पुलिस को बताया कि वह मल्लीताल नैनीताल में शुक्रवार को रुके थे। शनिवार सुबह पिताजी के सीने में हल्का गर्द हुआ था। जिसके बाद उन्हें दवा दी। बताया कि कैंची धाम में दर्शन के बाद मुख्य गेट में फिर उन्हें दर्द हुआ वह जमीन में गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। डॉ जलिश अंसारी ने बताया कि अस्पताल पहुँचने से पहले मरीज ने दम तोड़ दिया था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें