भवाली। कुमाऊं में कुलदेवी के रूप में पूजी जाने वाली मां नंदा देवी का महोत्सव भवाली में शुरू हो चुका है। पौराणिक देवी मंदिर में शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों को प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया।
इससे पूर्व, पुजारी मोहन चन्द्र कपिल ने मां नंदा सुनंदा की पूजा-अर्चना की। चार बजे से ही मां के भक्तों का मंदिर में तांता लगना शुरू हो गया था। भक्तों की कतार दिनभर मंदिर के बाहर तक देखी गई। मंदिर में भक्तों के आने का क्रम देर शाम पंच आरती तक जारी रहा। पुजारी मोहन चन्द्र कपिल ने बताया कि पंच आरती के बाद रात्रि 9 बजे देवी पूजन और रात 12 बजे मां को भोग लगाया जाएगा। 27 को कन्या पूजन के बाद दोपहर 2 बजे नंदा सुनंदा के डोले को नगर भृमण कराया जाएगा। देर शाम 7 बजे शिप्रा नदी में विसर्जन होगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें